ईरान की दुनिया भर में किरकिरी, इटली और अमेरिका ने कहा-बंद हो मॉरल पुलिसिंग
byKingdroidmod-
मॉरल पुलिसिंग के नाम पर महिला की मौत से ईरान की अपने देश में जबर्दस्त आलोचना हो रही है। वहीं अब इस मुद्दे पर पूरी दुनिया में उसकी किरकिरी हो रही है। हर कोई ईरान को मॉरल पुलिसिंग बंद करने को कह रहा है।