मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में आग के बाद विस्फोट, 4 की मौत और 18 लोग घायल
byKingdroidmod-
हादसा उस समय हुआ जब किसी कारणवश टैंकर से बाहर गिर रहे पेट्रोल को लेने की कोशिश की उसी समय उसमें आग लग गई। आग लगते ही टैंकर में विस्फोट हो गया और चार लोगों की जलकर मौत हो गई। घायलों को भर्ती कराया गया।