एनआईए ने वाराणसी से आईएस के आतंकी को दबोचा, आईईडी बनाने की देता था ट्रेनिंग
byKingdroidmod-
वाराणसी में बुधवार को एनआईए ने छापेमारी कर बड़ी सफलता पाई है। आईएसआईएस के लिए काम करने वाले 24 वर्षीय बासित कलाम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। उसके घर से आतंकी साहित्य व अन्य सामान मिले हैं।