तुर्की-सीरिया में फिर भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.3 रही तीव्रता
byKingdroidmod-
6 फरवरी को तुर्की में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 41,156 हो गई है। तुर्की और सीरिया दोनों जगह कुल 44,844 लोग भूकंप से मारे जा चुके हैं। अधिकतर क्षेत्रों में जीवितों की तलाशी रोक दी गई है।